Whatsapp का भारत में बड़ा एक्शन, किए गए इतने लाख अकाउंट बैन

Whatsapp का भारत में बड़ा एक्शन, किए गए इतने लाख अकाउंट बैन

Whatsapp Ban: वॉट्सऐप जिसके बिना आज के दौर में रहना मुश्किल है। बिना वॉट्सऐप के आजकल कोई भी काम नहीं चलता। लेकिन देश में कई लोगों को वॉट्सऐप के उनके अकांउट का बैन का सामना करना पड़ा। दरअसल, मेटा के वॉट्सऐप ने अप्रैल 2023 में भारत में रिकॉर्ड 74 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है।  इस बात की जानकारी कंपनी ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) रूल्स 2021के अनुसार पब्लिश की गई अपनी मंथली रिपोर्ट में दी है।

 इस रिपोर्ट में 1अप्रैल से 30 अप्रैल 2023तक की अवधि का डेटा शामिल है। वॉट्सऐप के स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'IT रूल्स 2021के अनुसार हमने अप्रैल 2023के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है। इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स से मिली शिकायतों और वॉट्सऐप द्वारा लिए गए एक्शंस की डिटेल्स दी गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप के खुद से लिए गए प्रिवेंटिव एक्शंस की डिटेल्स भी शामिल हैं।'

लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अप्रैल के महीने में 7.4 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 2.4 मिलियन (24 लाख) से ज्यादा अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया है। यह अकाउंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर बैन नहीं किए गए हैं।इसके अलावा लॉज और टर्म्स ऑफ सर्विस का वॉयलेशन और ग्रीवेंस अपीलेट कमेटी (GAC) से मिले आदेश पर भी वॉट्सऐप ने कुछ अकाउंट्स पर एक्शन लिया है।

Leave a comment