ट्रेन में सफर करना होगा अब और भी आसान, WhatsApp पर रेलवे के इन नंबरों से मिलेगी कई सेवाएं

ट्रेन में सफर करना होगा अब और भी आसान, WhatsApp पर रेलवे के इन नंबरों से मिलेगी कई सेवाएं

Railway Whatsapp Nuber:  रेलवे ने यात्रियों के लिए 3वॉटसऐप नंबर जारी किए है।जिससे रेलवे से जुड़ी कई सेवाएं वॉट्सऐप की मदद से भी प्राप्त की जा सकती हैं। ये वॉटसऐप नंबर आपके बहुत काम आने वाले हैं, इन नंबरों से आप ट्रेन का लाइव स्टेटस, टिकट बुकिंग, ट्रेन शेड्यूल, से सम्बंधितकिसी प्रकार की असुविधा होती है। तो शिकायत दर्ज करा सकते है। साथ ही तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को बुला सकते है। बैठे-बैठे खाना भी इन वॉट्सऐप नंबरों जरिए ऑर्डर कर सकते है।

रेलवे ने जारी किए ये नंबर

अगर ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं। तो 9881193322वॉट्सऐप नंबर से आपकी टिकट बुकिंग आसानी से हो जाएगी। साथ ही आप इस नंबर के जरिए पीएनआर का स्टेट्स चेक कर सकते है।

यदि आप भी सफर में खाने के शौकीन है, तो 8750001323नंबर से आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

ट्रेन सफर के दौरान यदि आपकी या आपके परिवार में किसी की तबीयत खराब होती है, तो 138इस नंबर के जरिए डॉक्टर की सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

जाने क्या है पूरा प्रोसेस?

रेलवे के इन नंबरों से सर्विस का लाभ उठा सकते है। लेकिन उस से पहले आपको इन नंबरों को अपने फोन में सेव करनाहोगा। उसके बाद मोबाइल में वॉट्सऐप को ओपन करना है। वॉट्सऐप ओपन करने के बाद इस चैटबोट के मैसेज बॉक्स में जाकर आपको अंग्रेजी में हायलिखना होगा। आपके फोन पर सर्विस ऑप्शन का मैसेज आएगा। जिसमें यहां पीएनआर स्टेटस, फूड ऑर्डर, ट्रेन स्टेटस जैसे कई विकल्प देखने को मिलेंगे। इन फूड इन ट्रेन, मेरी ट्रेन कहां है, जैसे विकल्प दिखाई देंगे। उसके बाद आप अपने मोबाइल से सेलेक्ट सर्विस में जाकर विकल्प का चयन कर सकते है।

Leave a comment