लाल एलोवेरा से होते हैं चमत्कारी फायदे, कई बीमारियों से रखता है दूर

लाल एलोवेरा से होते हैं चमत्कारी फायदे, कई बीमारियों से रखता है दूर

नई दिल्ली: दुनियाभर में सौंदर्य और सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद ऐलोवीरा को माना जाता है। इसके पौधे को गर्म और शुष्क जलवायु के समय में उगाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है लाल रंग का भी एलोवेरा होता है। इसके साथ ये ऐलोवेरा भी इंसानी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। कुछ मामलों में ये हरे एलोवेरा के मुकाबले ज्यादा लाभदायक साबित होता है।

लाल एलोवेरा में पोषक तत्व

लाल एलोवेरा में काफी मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है। ये हरे एलोवेरा से ज्यादा पावरफुल होता है। इसमें काफी मात्रा में अमीनो एसिड और पॉलीसेकेराइड होता है। ये बाल, त्वचा और आंखों के लिए वरदान से कम नहीं है।कॉस्मेटिक, फार्मास्युटिकल और खाद्य उद्योग के द्वारा एलोवेरा का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता हैं। बता दें कि एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते है जो इस पौधे को और भी ज्यादा खास बना देते है। इसके अलावा एलोवेरा में पॉलीफेनोल्स नाम का शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होता है, जिस कारण इसे घावों और त्वचा की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।वहीं एलोवेरा के जूस का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभदायक होता है। अगर दिन में केवल दो चम्मच एलोवेरा जूस पीने से टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों में ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित बना रह सकता है।

इसके अलाव लाल ऐलोवेरा का सेवन त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी साबित हो सकता है। लाल एलोवेरा का जूस पीने से शरीर में जमा सारे टॉक्सिंस आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इसके साथ ही ये खून साफ करता है और त्वचा में निखार आता है। आप चाहें तो लाल एलोवेरा के रस को त्वचा Skin पर भी लगा सकते हैं। इससे दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है और त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है।

Leave a comment