Halwa Ceremony Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। यह सेरेमनी वित्त मंत्री की मौजूदगी में आज शुक्रवार 24 जनवरी की शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है। बता दें, बजट तैयार करने की "लॉक-इन" प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक परंपरा के तहत हलवा समारोह या हलवा सेरेमनी का आयोजन होता है।
हलवा समारोह के जरिए यह संकेत दिया जाता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू गया है। केंद्रीय बजट 2025 से पहले आज हलवा सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर क्यों बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।
क्या है हलवा सेरेमनी?
बता दें, वित्त मंत्रालय की ओर से केंद्रीय बजट पेश होने से ठीक पहले एक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। इस सेरेमनी के जरिए यह संकेत दिया जाता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू गया है। इस दौरान, मंत्रालय के रसोईघर में हलवा बनाया जाता है। जिसके बाद वित्त मंत्री खुद इस हलवे को सर्व करती हैं। इसके बाद इस हलवे को बजट बनाने में जुटे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है।
दरअसल, वित्त मंत्रालय के बजट विभाग के जितने भी अधिकारी बजट बनाने के कार्य में जुटे होते हैं। उन्हें संसद में बजट पेश होने तक अपने परिवारों से संपर्क नहीं करने दिया जाता। ऐसे में सरकार उनकी मेहनत को देखते हुए उनके प्रति आभार प्रकट के लिए हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है।
नॉर्थ ब्लॉक के तहखाने में होता है बजट प्रिंट
लॉक-इन अवधि तब तक जारी रहती है जब तक बजट दस्तावेजों को प्रधानमंत्री से अनुमोदन नहीं मिल जाता और वे प्रिंटिंग के लिए तैयार नहीं हो जाते। बजट का प्रिंट नॉर्थ ब्लॉक के तहखाने में किया जाता है। यह एक अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र है।
Leave a comment