Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर देशभर की नजर है। इसमें एक सीट जुलाना है। इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर विनेश फोगाट चुनावी मैदान हैं। वो लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहीं हैं। इस बीच उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बयान दिया है। एक समाचार पत्र से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''आपको सिस्टम में जाना होगा। बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि वे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं। हमें भी इसलिए ताकतवर होना चाहिए। अगर हमारे पास सत्ता नहीं है, तो दो साल का संघर्ष पानी में बह जाएगा।''गौरतलब है कि पहलवानों के आंदोलन में विनेश फोगाट ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जाकर बाहर हो जाने के बाद भी विनेश फोगाट काफी चर्चा में रही थीं।
क्या कहा विनेश फोगाट ने?
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शन को लेकर लोगों को लगता है कि हमने जो किया वो उनकी बेटियों और उनके परिवारों के लिए था। ओलंपिक में सफलता मिलना व्यक्तिगत होता है। जब हम दूसरों के लिए कुछ करते हैं, तो लोग प्यार लौटाते हैं। मुझे इतने प्यार और समर्थन की उम्मीद नहीं थी।
गौरतलब है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने पिछले दिनों कांग्रेस का दामन थाम लिया था। हालांकि, इसकी चर्चा पहले से ही शुरु हो गई थी कि कांग्रेस विनेश फोगाट को चुनाव लड़वा सकती है। बाद में कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।
इनसे होगा चुनावी मुकाबला
विनेश फोगाट ने एक सभा के दौरान कांग्रेस के चिन्ह की तुलना थप्पड़ से की थी। उन्होंने कहा कि दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ''हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर। 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है।''विनेश फोगाट का मुकाबला जुलाना में बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी, जेजेपी के अमरजीत ढांडा, आईएनएलडी के सुरेंद्र लाठर और आप के कविता दलाल से है। बता दें, हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। वहीं, 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Leave a comment