Dark Circles से है परेशान, इन नुस्खों को अपनाने से काले घेरों की होगी छुट्टी

Dark Circles से है परेशान, इन नुस्खों को अपनाने से काले घेरों की होगी छुट्टी

Health Tips: देर रात जगने, नींद न पूरी होने, लंबे समय तक लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन  देखने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे आ सकते है। ये उम्र बढ़ना, जेनेटिक या थकान की वजह से भी हो सकते है। वैसे आंखों के नीचे काले घेरे किसी स्वास्थ्य समस्या की निशानी नहीं है। इसलिए आमतौर पर यह कोई गंभीर चिंता का कारण नहीं है।

क्योंकि मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स उपलह्ध है, जिनकी मदद से आप आंखों के नीचे इस काले घेरे को छुपा सकते है। लेकिन आप इसे घरेलू नुस्खे से भी ठीक कर सकते हैं। कुछ ऐसी होम रेमेडी का यूज कर के 7 दिनों के अंदर डार्क सर्कल यानी आंखों के नीचे काले घेरे से छुटकारा मिल सकता है।

टमाटर और नींबू का इस्तेमाल: नैचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करने के लिए टमाटर और नींबू का इस्तेमाल कर सकते है। टमाटर के इस्तेमाल से स्किन कोमल और फ्रेश बनी रहती है। टमाटर में नींबू के कुछ रस मिलाकर लगाने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है।

आलू और नींबू का इस्तेमाल: डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आलू के रस में नींबू का रस मिलाएं। आपको सप्ताह भर में इसके फायदे दिखेंगे।

टी बैग्स: ठंडे-टी बैग्स के इस्तेमाल से डार्क सर्कल को दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए टी-बैग को कुछ देर के लिए ठंडे पानी में रख दें। उसके बाद फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। कुछ देर बाद उसे आंखों पर रखें।

संतरे का छिलका: संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें। फिर उसे अपने आंखों के नीचे लगा लें। .

Leave a comment