DELHI: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है और वह पीछे हटने के लिए बिलकुछ तैयार नहीं है। वहीं जिनके खिलाफ वह धरना दे रहे है उनके कई बयान सामने आ चुके है। इस बीच WFIअध्यक्ष बृजभूषण सिंह के एक और बयान की आलोचना की जा रही है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसके बाद महिला पहलवानों की दिल्ली पुलिस ने बयान भी दर्ज किए थे।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान डब्लूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि जो पहलवान मेडल वापस करने की बात कर रहे हैं, उन्हें इसके बजाय अपनी पुरस्कार राशि वापस करनी चाहिए। क्योंकि मेडल तो केवल 15 रुपए में बिकेंगे। इस बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चैंपियनों की मेहनत को सिक्कों में तौलने वाले ऐसे लोग महासंघ चला रहे हैं। इसलिए आज बेटियों को न्याय के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है। यह मेडल 15 रुपए का नहीं है, इस आदमी की दो कौड़ी की मानसिकता है!
इस पर पलटवार करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने हिंदी में ट्वीट किया कि यह आदमी जिस मेडल को 15 रुपये का बता रहा है… उसको पाने के पीछे हमारी 15 साल की कड़ी मेहनत है। उन्होंने कहा कि ये आप जैसे लोगों ने दान नहीं दिया, बल्कि खून-पसीना बहाकर देश के लिए कमाया है। पुनिया ने लिखा कि बृजभूषण सिंह लड़कियों को खिलौना न समझते और खिलाड़ियों को इंसान मानते तो ऐसी बात न करते।
Leave a comment