West Indies Team Declared: इंग्लैड दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, यह स्टार खिलाड़ी नहीं जाएंगे इंग्लैंड, होल्डर को सौंपी गई कमान

West Indies Team Declared: इंग्लैड दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, यह स्टार खिलाड़ी नहीं जाएंगे इंग्लैंड, होल्डर को सौंपी गई कमान

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने भले ही अभी क्रिकेट के मैदान पर अभ्यास शुरू नहीं किया हो लेकिन कैरिबियाई वेस्टइंडीज टीम की घोषणा इंग्लैड दौरे  लिए हो गई है. टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई है. टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सिमरन हेटमायर, डेरेन ब्रावो और कीमो पॉल ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया है. जिसको लेकर चयनकर्ताओं ने फिर से टीम के चयन पर सोचना पड़ा. उसके बाद टीम की फिर से घोषणा की. हालांकि, वेस्टइंडीज टीम में शाई होप, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर जैसे स्टार खिलाड़ी है. जो किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते है.

8 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम की कप्तानी जेसन होल्डर करेंगे. इसके अलावा क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शाई होप और कीमार रोच जैसे बड़े नाम इंग्लैंड का दौरै करने को तैयार हुए हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को दौरे पर जाने वाली टीम की घोषणा की.इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की है. 8 जुलाई से रोज बाउल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जबकि दूसरे और तीसरे मैच की मेजबानी ओल्ड ट्रैफर्ड को दी गई है. यह मुकाबले 16 और 24 जुलाई से शुरू होंगे.

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है..

जेसन होल्डर (कप्तान), जे ब्लैकवुड, क्रुमाह बोनेर, एस ब्रुक्स, जे कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकीम कर्नवाल, एस डाउरिच (विकेटकीपर), सी होल्डर, शाई होप, एल्जारी जोसेफ, आर रेइफर, केमार रोच

बता दे कि कोरोना संकट के बीच यह किसी भी देश के लिए पहली अतंरराष्टीय क्रिकेट सीरीज होगी. वहीं, दूसरी ओर इस साल अक्टूबर-नवबंर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर काले मंडरा रहै है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोन्स ने कहा कि इस वर्ल्ड कप को न्यूजीलैंड में भी कराया जा सकता है. न्यूजीलैंड में पिछले 12 दिनों  से कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है.    

Leave a comment