West Bengal: बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से , आखिर क्यों ममता सरकार को समर्थन देगी भाजपा ?

West Bengal: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घिनौनी वारदात के बाद पूरा देश उबला हुआ है। ममता सरकार का विरोध चौतरफा हो रहा है। इन सबके बीच ममता सरकार ने डैमज कंट्रोल करने के लिए बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। इस दौरान ममता सरकार रेप विरोधी विधेयक पेश करेगी।
विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में रेप विरोधी विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक में दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिनों के अंदर फांसी की सजा देने का प्रस्ताव है। सूत्रों के अनुसार इस विधेयक को मंगलवार यानी 3 सितंबर को ममता सरकार विधानसभा में पेश कर सकती है। इस विधेयक का समर्थन राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी करेगी। यह पहला मौका होगा जब किसी मुद्दे को लेकर टीएमसी के धुर विरोधी भाजपा ममता सरकार को समर्थन देगी। सोमवार यानी 2 सितंबर को विधानसभा का सत्र शोक संवदेना के बाद समाप्त होगा।
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने भरी हामी
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमने फैसला किया है कि भाजपा विधायक रेप विरोधी विधेयक का समर्थन करेंगे। साथ ही उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि भाजपा रेपकांड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन विधानसभा के अंदर भी जारी रखेगी और ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करती रहेगी।
ममता बनर्जी ने दिए थे संकेत
बता दें कि ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर ऐलान किया था कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधेयक पारित कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि उनकी सरकार एंटी रेप कानून लाएगी। जिससे ऐसे मामलों के आरोपियों को मौत की सजा मिले। इसके अलावा भाजपा द्वारा बुलाए गए बंगाल बंद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़िता का न्याय नहीं चाहती है। केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
Leave a comment