West Bengal Jalpaiguri Labour Bus Accident : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मजदूरों से भरी बस पलटी, 15मजदूर घायल 1 की हालत गंभीर

West Bengal Jalpaiguri Labour Bus Accident :  पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मजदूरों से भरी बस पलटी, 15मजदूर घायल 1 की हालत गंभीर

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. वहीं भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार चुका है. साथ ही देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग जगहों से मजदूरों के साथ दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं अब पश्चिम बंगाल में मजदूरों से भरी एक बस पलट गई. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए हैं

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी मजदूरों से भरी बस पलट गई. उस बस में सिर्फ मजदूर ही सवार थे. जिसमें से 15 मजदूर घायल हो गए है. देर रात पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मोरंगा चौपाटी के पास प्रवासियों से भरी बस पलटी. सभी प्रवासी श्रमिक बिहार के अंतर्गत साहुदांगी ईंट कारखाने में काम कर रहे थे. सभी वापस अपने गृह नगर कूचबिहार जिले में जा रहे थे. कोरोना के कहर से लगे लॉकडाउन के चलते ये मजदूर अपने घर नही जा पाए थे.

वहीं इस बस में 4 महिलाओं, 3 बच्चों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद धुपगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम किया गया. साथ ही सभी घायलों को हादसे के बाद धुपगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं जब से ये हादसा हुआ है तब से ही बस चालक फरार है. फिलहाल पुलिस इस मामले की  छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस फरार बस चालक की खोज भी लगातार करल रही है. वहीं ये उम्मीद भी लगाई जा रही है कि बस चालक को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.

Leave a comment