WEST BENGAL ELECTION 2021: बारासात रैली में पीएम मोदी से किया सवाल, ‘क्या दीदी ने बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कहा है?’

WEST BENGAL ELECTION 2021: बारासात रैली में पीएम मोदी से किया सवाल, ‘क्या दीदी ने बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कहा है?’

बारासात: पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे है. इसको लेकर बारासात ने पीएम  मोदी एक रैली को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दीदी आज बंगाल के दलितों को चरित्र प्रमाण पत्र बांट रही हैं. उनके निकट व्यक्ति ने दलितों के लिए ऐसी भाषा बोला कि किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री कभी अपने नागरिकों के लिए न ऐसी भाषा बोल सकता है, न सोच सकता है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि क्या दीदी ने अपनी रैलियों में एकबार भी कहा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होना चाहिए? क्या दीदी ने कहा है कि सभी वर्ग के लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें? क्या दीदी ने एकबार भी शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है?उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री होने के नाते क्या यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है?  क्या दीदी ने बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कहा है? क्या दीदी ने एकबार भी कहा कि जो लोग हिंसा फैलाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी?.

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहने चाहती हैं. इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों को भड़काना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री कभी ऐसी भाषा नहीं बोल सकता है. वे यहां हिंसा फैलाना चाहती हैं और अशांति पैदा करना चाहती हैं. दीदी, आपकी हर साजिश को बंगाल की जनता नाकाम करके ही रहेगी.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यहां एक मासूम बिटिया के साथ जो हुआ उसे हम भूल नहीं सकते. यहां जो रक्षक हैं वे ही भक्षक हैं. उन्होंने कहा कि बेटियों से जघन्य अपराध करने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा हो इसके लिए देशभर में फास्ट ट्रैक कोर्ट खोली जा रही है. दीदी की सरकार ने बंगाल में इस पर भी ब्रेक लगा दिया है.

Leave a comment