WEST BENGAL ELECTION 2021: दीदी ने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया है- अमित शाह

WEST BENGAL ELECTION 2021: दीदी ने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया है- अमित शाह

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया है. अमित शाह ने अपने संबोधन में ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस, कम्युनिस्ट और दीदी(ममता बनर्जी) ने दार्जिलिंग के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया है. देश बहुत आगे निकल गया, मेरा दार्जिलिंग वहीं का वहीं रह गया है.  

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हम चाय बागान के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर 350 रुपए तक करेंगे. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में पीने के पानी की समस्या है, उसे दूर करने लिए हम 600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे. उत्तर बंगाल के अंदर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे. बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है. भाजपा और गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास TMC और दीदी ने किया है.दीदी और TMC को मुंहतोड़ जवाब देना है. उनको समझाना है कि ऐसे जुल्म करके आप हमें तोड़ नहीं सकती.

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि दार्जीलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आजादी के बाद कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमें किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी.

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, और भारत के सबसे पुराने स्थापित शहरों में से एक है. उन्होंने कहा कि इसने 1897 में भारत में पहला बिजली कनेक्शन प्राप्त किया है. भारत की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका यहाँ 1850 में बनाई गई थी.

Leave a comment