Mamata Banerjee On bangladesh Issue: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के मुद्दे पर देशभर में सियासत जारी है। अब इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो ठीक नहीं है। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उपद्रवी दंगे कर रहे हैं। लेकिन हम ऐसी कोई टिप्पणी न करें, जिसका यहां असर हो।'
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आगे कहती है 'हम नहीं चाहते कि दंगे हो, हम शांति चाहते हैं।' उन्होंने कहा 'ये उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं। लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि सही तरीके से रहिए। राजनीति मत कीजिए. वहां हमारे दोस्तों को नुकसान होगा।'
सीएम ममता ने की अपील
सीएम ममता ने आगे कहा 'बहुत से लोग दूसरी तरफ से यहां आना चाहते हैं। लेकिन बीएसएफ निगरानी कर रही है। इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। क्योंकि सीमा हमारी चिंता का विषय नहीं है।'बंगाल की सीएम ने लोगों से अपील की कि कोई भी ऐसी भड़काऊ बातें न कहे।
बांग्लादेश के मुद्दे पर बोली सीएम ममता
बांग्लादेश के मुद्दे पर आगे बात करते हुए ममता बनर्जी कहती है 'अगर कोई हमें अलग करने आए तो प्रतिरोध करें. जो लोग कह रहे हैं कि वे हम पर कब्जा कर लेंगे। मैं उनसे कहती हूं कि स्वस्थ रहें, ठीक रहें। आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे, ऐसा मत सोचिए।' उन्होंने आगे कहा 'हम अविभाजित भारत के हैं। सबके लिए अविभाजित. बांग्लादेश की राजनीति से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमें किसी और उकसावे में नहीं आना चाहिए।'
Leave a comment