WEATHER UPDATE: दिल्ली में आज मौसम लेगा करवट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

WEATHER UPDATE: दिल्ली में आज मौसम लेगा करवट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून की दूसरे सीजन की बारिश जारी है। एक तरफ लोगों को राहत मिल रही है तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश से बाढ़ स्थिति बनी हुई है। इस दौरान मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ इलाकों में बाढ़ का भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा है। दिल्ली में अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने की आशंका जती है। साथ ही दिन में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलेगा। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना जताई गई है।  साथ ही असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

बता दें कि बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पिछले पांच दिनों से मानसून सक्रिय रहने के कारण  कटिहार, सुपौल, पटना, अररिया, सहरसा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम 24 घंटे गंगा, गंडक, कोसी के जलस्तर की मॉनिटरिंग में लगा है साथ ही कई जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई ह। इसके अलावा नेपाल से सटे इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा में भी पानी का स्तर ऊपर आया हुआ है। जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पानी खेत में आ जाने से फसलें चौपट हो गई हैं। यहां तक कि निचले इलाके में रह रहे लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।  

Leave a comment