WEATHER UPDATE: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

WEATHER UPDATE: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली:उत्तरी भारत में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे कई राज्यों का तापमान में गिररावट दर्ज की गई है। बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान के साथ ही गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक दो जगह हल्की बारिश संभव है।

वहीं मौसम विभाग द्वारा यूपी के 32जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट वाले 32जिले हैं- शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महौबा, झांसी और ललितपुर। साथ ही  उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अलावा असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावातमिलनाडु के घाट क्षेत्रों और तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 4और 5अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु और तेलंगाना में अगले एक दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी तेज वर्षा हो सकती है। देश में अब तक औसत से आठ फीसदी ज्यादा वर्षा हुई है। हालांकि, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में वर्षा की कमी है। जुलाई में देशभर में अच्छी बारिश हुई। गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात भी बने। जुलाई अंत तक देश में आठ फीसदी अधिक वर्षा दर्ज हुई है। अगस्त में भी अच्छी वर्षा का अनुमान है।

Leave a comment