दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बन रहे है भारी बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बन रहे है भारी बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली:  देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली- एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश हो रही थी। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की खबरें सामने आ रही है। एक तरफ मानसून लोगों को राहत दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर मानसून की बारिश लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर ही है। मुंबई, असम, मणिपूर जैसे राज्यों में बारिश से लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अब दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात में तेज बारिश होने की आंशका जताई जा रही है।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में भारी बारिश की बात कहीं जा रही है। बता दें कि 6 से 9 जुलाई के बीच तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं सोमवार यानी आज के मौसम की बात करें तो बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं  नौ जुलाई तक ही दिल्ली में बरसात होने का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी क्रमश: 35-36 और 26-27 से ऊपर नहीं जाएगा।

इसके अलावा राजस्थान, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय है। झारखंड में आज भारी बारिश का अनुमान है। आज और कल झारखंड के उत्तर-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। बिहार के कुछ इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कोसी सीमांचल के कई जिलों में बाढ़ से नुकसान की खबर है। अररिया व किशनगंज में 40 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है।

Leave a comment