दिल्ली पर सर्दी के साथ प्रदूषण की मार, जानें आज का AQI

दिल्ली पर सर्दी के साथ प्रदूषण की मार, जानें आज का AQI

नई दिल्ली: ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का मौसम शुरू हो गया है,लेकिन दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। आज दिल्ली में प्रदूषण 300 के पार हो गया है। जिससे दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है।  वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 320 (बहुत खराब श्रेणी में) है।

300 का पार प्रदूषण स्तर

दरअसल दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो रही है। जैसे-जैसे सर्दी शुरू हो रही है वैसे-वैसे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। आज दिल्ली में 300 के पार पहुंच गया है। बीते दिन की बात करें तो प्रदूषण स्तर कुछ इलाकों में 300 के पार था तो कुछ इलाकों में 250 के पार था। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में आज तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।

बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव एक बार फिर से ठंड और शीतलहर को बढ़ाने वाला साबित होगा इसलिए आज न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से भी नीचे आ सकता है, लेकिन राहत की बात यह है कि आज के दिन राजधानी सहित एनसीआर में अच्छी धूप खिली रहेगी। इससे लोगों को ठंड का सुकून भरा एहसास भी मिल सकेगा। दोपहर के समय में लोगों को तेज हवाओं और ठंड से राहत मिल सकेगी।

क्या है AQI की मानक स्थिति

AQI 0-50-  बहुत अच्छा

AQI 51-100- संतोषजनक

AQI 101-200- सांस लेने में दिक्कत की आशंका

AQI  201-300-  सांस लेने में दिक्कत, बच्चों और बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक

AQI 301-400- सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक

AQI 401 से अधिक- बेहद गंभीर स्थिति

Leave a comment