WEATHER UPDATE: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, जानें अपने शहर का हाल

WEATHER UPDATE: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड,  जानें अपने शहर का हाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिन-ब-दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है हालांकि कुछ दिनों पहले प्रदूषण स्तर में कमी दर्ज की गई थी लेकिन जैसे तापमान में गिरावट हुई वैसे ही स्तर में बढ़ोतरी देखी गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 286 (खराब) श्रेणी में है।

सुबह-शाम की ठंड शुरू

दरअसल दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से गिर रहा है। सुबह और शाम के समय तेज ठंड लग रही है। पहाड़ों की बात करें तो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली के मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में तेज ठंड का सामना करना पडेगा।

नोएडा में तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर को अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआत में तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे है। वहीं नोएडा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है।

Leave a comment