Weather Update: जून में भी मौसम बना रहेगा सुहावना, दिल्ली और हरियाणा में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update: जून में भी मौसम बना रहेगा सुहावना, दिल्ली और हरियाणा में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Forecast: देश के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। ऐसा लगता है जैसे ठंड के बाद तुरंत बारिश का मौसम आ गया है। ऐसा सुहावना मौसम आने वाले समय में भी बना रहेगा। देश की राजधानी दिल्ली में जून में भी लोग बिना एसी और कूलर के अपने घर में आराम से गहरी नींद में सोते हैं। IMD के अनुसार, बारिश और आंधी के कारण तापमान 6जून तक 39डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है।

कल भी मौसम बना रहेगा सुहावना

 मौसम विभाग के अनुसार बारिश और आंधी की वजह से आज और कल भी दिल्ली में बारिश के आसार हैं। गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आज 45से 55किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक कल तक दिल्ली में बारिश की संभावना है। इसके बाद दिल्ली में बारिश और आंधी बंद हो जाएगी। वैसे  तीन जून से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। उसके बाद अगले सात दिनों तक यह 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है।

हरियाणा में छाए रहेंगे बादल

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भी 1 और और 2 जून को हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना बन रही है।साथ ही साथ एक और कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 4 जून को एक्टिव होने जा रहा है, जिससे अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने बनने से 4 से 6 जून के दौरान हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।

 

 

Leave a comment