WEATHER UPDATE: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट

WEATHER UPDATE: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather update: बेमौसम बारिश ने कई राज्यों को गर्मी से राहत दी है तो कई राज्यों में आफत बनकर खड़ी हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलने की बात कहीं है। लेकिन फिर बारिश का सिलसिला जारी हो सकता है। दरअसल अफानिस्तान की ओर से पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसके वजह से 30 को देशभर के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है।

3 दिन के बाद फिर चलेगा बारिश का दौर

राजधानी दिल्ली में दो दिन से मौसम साफ देखा जा सकता है। हालांकि हल्के बादल भी छाए रहते है। आज दिल्ली में में तापमान बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस हो गया और बुधवार (29 मार्च) तक इसके 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।इसके अलावा 30 मार्च को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव

वहीं फिलहाल 3 दिन के लिए उत्तर भारत में बारिश (Rainfall) का दौर थम गया है, लेकिन 30 तारीक से फिर बारिश शुरू होगी।  मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और बताया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने वाला है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर पड़ेगा और एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

Leave a comment