WEATHER: दिल्ली में जमकर बरसे इंद्र देवता, जलभराव के साथ उत्पन्न हुई जाम की समस्या

WEATHER: दिल्ली में जमकर बरसे इंद्र देवता, जलभराव के साथ उत्पन्न हुई जाम की समस्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-NCR में मौसम का बदला मिज़ाज बदल गया है। दो दिन की गर्मी के बाद आज प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में हो झमाझम बारिश रही है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं मौसम विभाग दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। आज और कल दिल्ली वालों को भारी बारिश देखने को मिल सकती है

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दिल्ली-एनसीआर की जनता को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लोगों को बारिश से राहत के बाद जलभराव जैसी स्थिति से भी दो-चार होना पड़ रहा है। इसके अलावा देश के मध्य राज्यों में 4अगस्त तक हल्की बरिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक रायलसीमा और लक्षद्वीप में और 6 अगस्त को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। साथ ही मौसम विभाग की माने तो 4 से 6 अगस्त के बीच उत्तर कर्नाटक में और 6 अगस्त को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, छह अगस्त से गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में बारिश की गतिविधि तेज होगी.

 

Leave a comment