HARYANA WEATHER: हरियाणा में इस दिन से एक बार फिर मौसम लेगा करवट, होगी झमाझम बारिश

HARYANA WEATHER: हरियाणा में इस दिन से एक बार फिर मौसम लेगा करवट, होगी झमाझम बारिश

हिसार: हरियाणा में 20 तारीख के बाद एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और मॉनसून के एक्टिव होने की वजह से हरियाणा के लगभग हर जिलों में बारिश होने की संभावना है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम एवं एग्रीकल्चर विभाग के सहायक डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि अभी तक हरियाणा में 316 मिलीमीटर बरसात हुई है। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर 284 मिलीमीटर बरसात हरियाणा में होती है इस बार सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि सामान्य से 11% इस बार ज्यादा बरसात हुई है।

उन्होंने बताया कि मानसून की सक्रियता अभी और आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि किसान भाइयों के लिए भी विशेष ध्यान देने की बात है उन्होंने कहा कि मौसम की सक्रियता को देखते हुए किसानों को खेती से पानी निकालने के प्रबंध रखने होंगे ताकि फसल खराब ना हो सके।मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई राज्यों में बारिश की अलर्ट जारी किया हुआ है।

वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बारिश से स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। उत्तरी क्षेत्रों की बात करें तो उत्तराखंड व अन्य पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश हो रही है। उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है।

Leave a comment