WEST BENGAL ELECTION 2021: 2 मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा- पीएम मोदी

WEST BENGAL ELECTION 2021: 2 मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा- पीएम मोदी

कृष्णानगर:  पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में PM मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ये महायज्ञ तुष्टिकरण, तोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा. अब बंगाल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ विकास का डबल इंजन लगने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि अब अभाव पीछे छुटेगा और आकांशी बंगाल का उदय होगा. भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार के फैसले सरकार तय करेगी, तोलाबाज तय नहीं करेंगे. इस बार बैसाख की आंधी TMC और उसके गुंडों को उड़ा कर ले जाएगी.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की नींद उड़ी हुई है, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है. जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता है लेकिन दीदी को यह बात समझ नहीं आती है. उन्होंने कहा कि आज दीदी चुनाव आयोग, ईवीएम को गाली दे रही हैं. हालत ये हो गए हैं कि वे अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंट को भी गाली दे रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी याद रखिए ये 2021 का बंगाल है आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आप बंगाल के लोगों को डराने की जितनी कोशिश कर रही हैं उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं. आज बंगाल का नौजवान और महिलाएं आपको हरा रही हैं.

Leave a comment