हम हरियाणा को क्राइम मुक्त बनाना चाहते है- गृह मंत्री अनिल विज

हम हरियाणा को क्राइम मुक्त बनाना चाहते है- गृह मंत्री अनिल विज

हिसार: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज हिसार में पहुंचें। गृह मंत्री अपने पुराने साथी डा. योगेश बिदानी से मिलने पहुंचे। अनिल विज का अभिनंदन किया गया।हिसार में अनिल विज ने कहा कि डा.योगेश बिदानी से मिलने से पहचे है ये हमारे पुराने साथी है जब वे युवा के अध्यक्ष से तब से उनका इनसे मिलना जुलना है।

स्वास्थ्य एंव हरियाणा गृह मंत्री अलिन विज ने कहा कि फार्मेसी पंजीकरण में भ्रष्टाचार के रिश्वत लेने के मामले में पकडे गए लोगो पर कहा कि इस मामले की विभागियां जांच करवाई जा रही है इस मामले में सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में रिपोर्ट उसकी आ चुकी है।गृह मंत्री अनिल विज ने  कहा किक्राइम मुक्त हरियाणा बनाना चाहते है पुलिस विभाग द्वारा डायल 112 लांच करने के बाद यह काफी सफल रहा है। क्राइम मुक्त हरियाणा बनाना चाहते है। उन्होने कहा कि प्रदेश में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया गया है हरियाण स्टेट नार्कोटिक सैल बनाया है इस काम किया है नशे का कोरोबारियों पर सख्त कार्रवाई  की जारी है।

अनिल विज ने कहा कि कोरोना को लेकर नजर रखे हुए है हरियाणा में 350 केस आए जो बहुत कम है और नार्मल लोगों को कोरोना के प्रति स्वमं प्रोटेक्सन करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सिपाहियो को आराम मिलना चाहिए नफरी कम है अब भरती की जा रही है। 30 पुलिस कर्मचारियों के 30 हजार पद खाली है अभी  5 हजार भरती होने जा रही है जल्दी भरती की जाएगी।उन्होंने कहा कि ने हिसार में नए अस्पताल को लेकर हिसार गुडगावा में आधुनिक अस्पताल में बनाए जाएगे।अनिल बिज ने देश मे जैहादी घटनाए हुई है किसी को पनपने नही दिया जाएगा

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विदेशों से निर्देशित घटना हुए है ऐसी घटना पर सख्ती से निपटा जा रही है।उदयपुर अमरावती की जेहादी घटना हुई हैइस मामले में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह सख्ती से निपटा जा रही है। विज ने कहा कि गलत कार्य के मामले में सामने आते है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के चोकी थाना व अस्पताल में चैकिंग अभियान जारी है। वे समय समय अस्पतालो व चौकी थानाो में औचक निरीक्षण भी करते है

 

Leave a comment