Niramala Sitaraman Statement On Trump Traffic: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया था। इस बार उन्होंने लोगों को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स से छूट देने का प्रावधान बजट में किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैपिटेल एक्सपेंडेचर पर सरकार का फोकस बना हुआ है. लेकिन देश में लगातार इलेक्शन की वजह से इसमें थोड़ा ब्रेक लग जाता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि 12 लाख रुपए तक इनकम टैक्स छूट से टैक्सपेयर्स के करीब 1 लाख करोड़ रुपए बचेंगे। जो कि बड़ी राशि है। वो इस पैसे को सिस्टम में खर्च करेंगे, तो ग्रोथ को भी बल मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे, रोडवेज, हाईवे पर सरकार का फोकस बना हुआ है।
ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोलीं?
ग्लोबल स्टॉर मार्केट में अमेरिकी टैरिफ का असर दिखा रहा है। इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐसा ट्रेड नहीं है कि अमेरिका टैरिफ लग सकता है लेकिन, अगर वे टैरिफ लगाते हैं, तो हमारी नजर उसपर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका भारत पर ट्रैफिक को लेकर कोई कदम उठाते हैं, तो फिर हम देखेंगे हम क्या कर सकते हैं। हमारी पूरी तैयार है।
ग्रोथ में कुछ राज्य क्यों विफल?
नीति आयोग की रिपोर्ट में कुछ राज्य ग्रोथ रैंक में फिसल रहे हैं। इसके जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसको लेकर केंद्र सरकार एक-एक राज्यों से बात कर रही है। रास्ते निकाले जा रहे हैं कि कैसे ग्रोथ को आगे बढ़ाए जाए। किसी राज्य के साथ कोई मतभेद नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा बाजार मजबूत है। डोमेस्टिक ग्रोथ मजबूत है। एफडीआई में गिरावट के ग्लोबल कारण हैं लेकिन ये इकोनॉमी का एक चक्र है।
Leave a comment