Bihar Election : ‘युवा बदलेगा बिहार की तस्वीर’

Bihar Election : ‘युवा बदलेगा बिहार की तस्वीर’

पटना: बिहार में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. इसके लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांटी जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में लोगों का जनसैलाब देखने को मिला. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा हमने जो युवाओं के लिए वादा किया है. उसके लिए युवाओं को इंतजार नहीं करना होगा. हमने जो कहा है वो करके दिखाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  आप तो बस नौकरी मिलने के बाद कैसे बिहार को आगे बढ़ाना है,मेहनत से काम करके कैसे बिहार को तरक्की के शिखर पर पहुंचाना है. वो सोचो.  हम सब युवा मिलकर दिखाएंगे बिहार में कितना दम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा पर बजट का कुल 22 फीसदी खर्च करेंगे. अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी पर युवाओं का हक है और हम उसे दिलाकर रहेंगे.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने परसा विधानसभा क्षेत्र एक रैली के दौरान कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है नए दौर में नई सोच की सरकार आ रही है, युवाओं की नौकरी आ रही है, नौकरी मिलेगी तो हर युवा बिहार को आगे बढ़ाएगा. इससे पहले ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से बिहार को लेकर कुछ सवाल किए थे.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर पीएम मोदी से 11 सवाल किए है. तेस्जवी यादव ने लिखा है कि पीएम मोदी बिहार आ रहे है, मैं दिल्ली और पटना की डबल इंजन सरकार से कई सवाल पूछना चाहता हूं.

Leave a comment