National Cinema Day: सिनेमा लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है। इस साल 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर थिएटर बिजनेसवाले तगड़ा ऑफर लेकर आए हैं। इस दिन आप मात्र 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस दिन देशभर के 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ 99 रुपये में अपनी फेवरेट फिल्म देख सकेंगे।
फिल्म नई हो या पुरानी, ये ऑफर हर एक फिल्म पर वैलिड रहेगा। ऐसे में इस दिन सिनेमाघरों में काफी भीड़ देखने को मिलने वाली है। बीते साल 13 अक्टूबर को सिनेमा दिवस मनाया गया था। ऐसे में फिल्म लवर्स के लिए थिएटर में सस्ते में फिल्में देखने का एक शानदार मौका है।
लिमिटेड सीट पर मिलेगा ऑफर
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने घोषणा की है कि देश भर में 4,000 से ज्यादा स्क्रीन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2024 में भाग लेंगी। जहां सिर्फ 99 रुपये में टिकट उपलब्ध होंगी। लेकिन यह ऑफर मुख्य रूप से नियमित मूवी स्क्रीनिंग पर लागू होता है। 99 रुपये की इस डील में 3D, रिक्लाइनर सीटें और प्रीमियम थिएटर शामिल नहीं हैं।
फिल्म देखने के कई ऑप्शन
हाल ही के समय में'स्त्री 2', 'तुम्बाड', 'कोट' और'द बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं। इसी के साथ 20 सितंबर को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म'युथरा' बड़े पर्दे पर आने वाली है।
ऑनलाइन टिकट बुक करें
इन फिल्मों की टिकट बुक करना बहुत आसान है। 'बुक माय शो'और 'पेटीएम'जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुक किए जा सकते है। इसके अलावा पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे सिनेमाघरों की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से भी टिकट ऑनलाइन बुक हो सकती है।
Leave a comment