NHM कर्मचारियों को चेतावनी

NHM कर्मचारियों को चेतावनी

नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों पर सरकार ने कारवाई करने की चेतावनी दी है.

हड़ताल के कारण बिगड़ती स्वास्थय व्यवस्था को देखते हुए स्वास्थय विभाग ने कदम उठाया.स्वास्थय मुख्यालय ने नोटिस जारी करके स्वास्थय अधिकारियों से हडताल पर बैठे कर्मचारियों की जानकारी मांगी ,और हड़ताल के मुख्य लोगों को बर्खास्त करने के आदेश भी दिये है.

7 फरवरी को पीएमओ डॉक्टर दीपा जाखड़ की अध्यक्षता मे कर्मचारियों नेताओं की बैठक हुई जिसमे उन्होने कहा कि 8 फरवरी की सुबह 9 बजे तक अगर कर्मचारी अपने काम पर नही लौटे तो उन्हे सरकार के आदेशनुसार कदम उठाने पड़ेगें.

इन सबके बावजुद भी कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है. कर्मचारी नेता हरि राज और कुलभुषण यादव का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होंगीं तब तक हड़ताल जारी रहेगी. तो वहीं दुसरी तरफ पीएमओ डॉक्टर दीपा जाखड़ ने बताया कि उनकी तरफ से कर्मचारी नेताओं को इस नोटिस की सुचना दी जा चुकी है और अगर कर्मचारी सरकार के आदेश का पालन नही करेगें तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.

NHM निदेशक की ओर से दिए गए नोटिस मे NHM कर्मचारियों को कहा गया कि वो काम मे बाधा उत्पन्न कर रहे है. जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने आदेश की प्रतियां जलाई.

जिस कारण स्टाफ नर्स, एंबुलेंस कर्मी, आपरेटर, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व आरएनटीसी के हड़ताल में शामिल होने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ा स्वास्थ्य सेवा के प्रभावित होने का सबसे ज्यादा असर एम्बुलेंस सेवा पर पड़ रहा है डिलीवरी विभाग में भी महिलाओं को सामान्य दिनों की अपेक्षा पूर्ण सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.

जिसके चलते स्वास्थय विभाग  की ओर से तीन चिकित्सकों और नर्स की ड्युटी लगाई है जो दिन रात काम कर रहें है.

Leave a comment