वॉर्नर ने कहा- लारा का रिकॉर्ड तो रोहित शर्मा ही तोड़ेंगे

वॉर्नर ने कहा- लारा का रिकॉर्ड तो रोहित शर्मा ही तोड़ेंगे

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक लगाया। वे टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के करीब थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैनके एक निर्णय ने उनसे यह मौका छीन लिया।

टिम पैन ने तब पारी घोषित कर दी जब डेविड वॉर्नर 335 रन पर नाबाद थे। वॉर्नर भले ही यह मौका चूक गए हों, लेकिन उनका मानना है कि 400 रन के आंकड़े को पार करना संभव है और उन्होंने कहा कि रोहित निकट भविष्य में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की नाबाद पारी खेली थी। टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन 380 के नाम है। डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर के मामले में 10वें नंबर पर हैं।

डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़े स्कोर से जुड़े सवाल पर कहा, ‘यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। हमारे यहां सीमा रेखा काफी लंबी है और उसे पार करना कभी-कभी काफी मुश्किल होता है। जब थकान हावी होती है तो फिर हाथ चलाना मुश्किल हो जाता है।’ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। वॉर्नर ने मैच में 335 रन की बेमिसाल पारी खेली।

Leave a comment