Waqf Board Bill: सरकार से एक कदम आगे निकली जनता , QR Code जारी कर मांगी वक्फ बिल पर लोगों की राय

Waqf Board Bill: सरकार से एक कदम आगे निकली जनता , QR Code जारी कर मांगी वक्फ बिल पर लोगों की राय

BJP MLA On Waqf Board Bill: वक्फ वोर्ड में संशोधन के लिए केंद्र सरकार ने संसद में बिल पेश किया था। जिसे हंगामा होने के कारण जेपीसी के पास भेज दिया गया। साथ ही वक्फ वोर्ड में संशोधन के लिए केंद्र सरकार लोगों से सुझाव मांग रही है। इस बीच मुस्लिम और हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने अपने-अपने QR Code जारी किए है। जिसके जरिए लोग अपने सुझाव और आपत्तियां सरकार को भेज सकते हैं। 
 
अभी तक 84 लाख सुझावआएं 
 
बता दें कि पिछले महीने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल भेजा गया था। जिसके कुछ प्रावधानों पर विपक्षी दलों की आपत्तियों के बाद इसे जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेज दिया गया था। इसके बाद जेपीसी ने जनता से सुझाव मांगे थे। जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोग बिल के खिलाफ ईमेल भेजकर अपनी आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं। अब तक सुझावों को लेकर 84 लाख ईमेले जेपीसी को मिल चुके हैं और लिखित सुझाव के 70 बॉक्स भी जेपीसी के पास आए हैं। 
 
जेपीसी की अगली बैठक 19 सितंबर को
 
जेपीसी ने सुझाव देने की अंतिम तारीख 16 सितंबर रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दी थी। वहीं, जेपीसी की अगली बैठक 19 और 20 सितंबर को होगी। 19 सितंबर को पटना लॉ कालेज के वीसी के साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिकारी को बुलाया गया है। इससे पहले तेलंगाना के गोशामहल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने भी अपील की थी। उन्होंने गणेश पंडाल में लोगों से QR Code स्कैन करके बिल के पक्ष में मेल करने की अपील की थी।       

Leave a comment