Agricultural bill: किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है- राहुल गांधी

Agricultural bill: किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है- राहुल गांधी

नई दिल्ली: कृषि से संबधित तीन बिलों को सरकार ने दोनों सदनों में पास करा लिया है. इस बिल को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. वहीं इस बिल को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. संसद से लेकर सड़क तक इस बिल को विरोध हो रहा है. इस बिल को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है.

राहुल गांधी ने कहा है कि नए कृषि कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है. राहुल गांधी ने लिखा कि संसद के बाहर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है. ये सबूत है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है. इससे पहले मोदी सरकार ने राहुल गांधी ने हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा कि 2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमीशन वाला MSP. 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा. 2020- काले किसान क़ानून. मोदी जी की नीयत ‘साफ़'... कृषि-विरोधी नया प्रयास... किसानों को करके जड़ से साफ़... पूंजीपति ‘मित्रों' का ख़ूब विकास किया है.

आपको बात दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कहा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ मौत का फरमान निकाला है, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.

Leave a comment