Vivo X30 और Vivo X30 Pro लॉन्च

Vivo X30 और Vivo X30 Pro लॉन्च

चीन की कंपनी वीवो ने अपनी X-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Vivo X30 और Vivo X30 Pro लॉन्च किए हैं। Vivo X30 और Vivo X30 Pro दोनों ही 5G फोन हैं और ये Exynos 980 प्रोसेसर से पावर्ड पहले स्मार्टफोन्स हैं।

Vivo X30 और Vivo X30 Pro दोनों के केवल कैमरा स्पेसिफिकेशंस में अंतर है, बाकी के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आए हैं।

Vivo X30 और Vivo X30 Pro स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। Vivo X30 Pro कहीं ज्यादा पावरफुल फोन है और इसकी कीमत भी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,998 युआन (करीब 40,500 रुपये) है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की है।

Vivo X30 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 13MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जो कि 5X हाइब्रिड और 60X डिजिटल जूम ऑफर करता है। फोन के रियर में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर भी दिए गए हैं। वहीं, Vivo X30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Leave a comment