एक्टर के इस आपत्तिजनक सीन पर बेटे ने उठाए सवाल, कहा – आप कैसे दूसरी...’

एक्टर के इस आपत्तिजनक सीन पर बेटे ने उठाए सवाल, कहा – आप कैसे दूसरी...’

Bollywood Film Prince, Vivek Oberoi: साल 2010 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘प्रिंस’ का गाना ‘Tere Liye’ तो आप सभी को याद ही होगा जिसे श्रेया घोषाल और आतिफ असलम ने गाया था। इस फिल्म में प्रिंस’ का किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया था।

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म के एक किसिंग सीन पर बात की है। ऐसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें पर्दे पर इस तरह के आपत्तिजनक सीन्स करने में कोई परेशानी नहीं होती। इसी तरह के सीन्स करने पर विवेक ओबेरॉय ने अपने परिवार और बच्चों के रिएक्शन पर खुलासे किया है।

इंटरव्यू में किया खुलासा

हाल ही के एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि जब उन्हें फिल्म ‘प्रिंस’ में काम करने का ऑफर मिला थातब उस वक्त उनका बेटा विवान इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड था। क्योंकि फिल्म में कई एक्शन सीन्स होने वाले थे। वहीं बेटी अमेया ने एक्शन सीन्स को देखने के बाद बीच में ही फिल्म छोड़ दी। एक्शन भरे सीन्स के बीच एक ऐसा आपत्तिजनक सीन आय़ा, जिसपर उनके बेटे ने हैरान करने वाला रिएक्शन दिया।

आपत्तिजनक सीन पर बेटे का रिएक्शन

विवेक ओबेरॉय ने बताया कि फिल्म के दौरान उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस के साथ एक किसिंग सीन दिया था। ये सीन बेटे को पसंद नहीं आया जिसके बाद बेटे ने अपनी मां का पक्ष लेते हुए मुझ पर कई सवाल उठाते हुए उसने पूछा कि ‘पापा आप मां के अलावा किसी और औरत को कैसे किस कर सकते हैं?’ बेटे ने अपनी मां से भी सवाल पूछा कि ‘आपको इस सीन से कोई दिक्कत है क्या?’

एक्टर ने बेटे को समझाया

एक्टर ने आगे बताया कि‘अपने बेटे विवान की इस बात को सुनकर मैं थोड़ा असमंजस में आ गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं।’ इसके बाद मैंने अपने बेटे को समझाते हुए कहा कि ‘वो सिर्फ फिल्म का एक सीन था। इसका रियल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है।‘

साल 2010 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘प्रिंस’ में उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ हुई लेकिन फिल्म ज्यादा हिट नहीं हुई थी। वहीं इस फिल्म के अलावा विवेक ओबरॉय शूटआउट एट लोखंडवाला, मस्ती, कंपनी, ओमकारा, साथियां जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्हें रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियनपुलिस फोर्स’ में देखा गया था।

Leave a comment