Virat Kohli In Fobers List: फोर्ब्स की सूची में विराट कोहली ने लगाई छलांग, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बने क्रिकेटर

Virat Kohli In Fobers List: फोर्ब्स की सूची में विराट कोहली ने लगाई छलांग, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बने क्रिकेटर

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचान बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में भी सबसे आगे निकल गए है. विराट कोहली ने फोर्ब्स की सूची में छलांग लगाई है. जिसमें वह 100वें पायदान से खिसकर 66वें पायदान पर आ गए है. अब उनकी कमाई 26 मिलियन डॉलर यानि 196 करोड़ रूपये है.

31 वर्षीय कप्तान कोहली ने 12 महीने में अपनी कुल कमाई (26 मिलियन डॉलर) में करार के जरिए 24 मिलियन डॉलर हासिल किए, जबकि सैलरी और जीत से उनके हिस्से 2 मिलियन डॉलर आए. पिछली बार विराट कोहली ने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. ऐसा करने वाले वह दुनिया के एक मात्र क्रिकेटर है. वहीं, फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाली लिस्ट की बात करें, तो विराट कोहली 2018 में 83वें स्थान पर थे, लेकिन अगले साल 2019 में वह 100वें पायदान पर फिसल गए थे. और अब इस साल 2020 में कोहली 66वें स्थान पर आ गए.

क्रिकेट जगत के अलावा दूसरे खेलों के खिलाड़ियों ने भी अपनी कमाई में काफी सुधार किया है. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वार्षिक फोर्ब्स की सूची में स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी भी शीर्ष से तीसरे स्थान पर खिसक आए हैं.

हालांकि, क्रिकेटर विराट कोहली ने दूसरे खेलों के सितारों को कमाई के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है. बता  दें कि रोजर फेडरर (टेनिस) की कमाई 106.3 मिलियन डॉलर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल) 105 मिलियन डॉलर, लियोनेल मेसी (फुटबॉल)104 मिलियन डॉलर,  नेमार (फुटबॉल)  95.5 मिलियन डॉलर है. भारतीय कप्तान ने इन सभी सितारों को काफी पीछे छोड़ दिया है. कमाई के मामले में पहले खिलाड़ी बन गए है.

 

Leave a comment