Virat Kohli Performance In Ranji Trophy:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज को लचर प्रद्रर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए नियम जारी किए थे। जिसके तहत सीनियर प्लेयर को घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया गया था। ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार हो लेकिन, यहां भी लचर प्रद्रर्शन जारी है।
विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें कि विराट कोहली घरेलू मैच दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में विराट भी शामिल किया गया था लेकिन, जब विराट कोहली की बारी बल्लेबाजी करने की आई तो, उनका बल्ला पहली पारी में खामोश रहा। वह मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सांगवान ने भेजा पवेलियन
विराट कोहली दिल्ली की तरफ से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलिनय लौट गए। तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को चलता किया। रेलवे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर विराट कोहली गच्चा खा गए। हिमांशु सांगवान की गेंद ने विराट कोहली का ऑफ स्टंप बिखेर दिया। विराट कोहली जिस तरीके से आउट हुए। वह आशचर्यजनक था। वहव एक डोमेस्टिक स्तर के गेंदबाज के सामने सरेंडर करते नजर आए, उससे उनकी तकनीक पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फैंस का दिल टूटा
बता दें कि विराट कोहली 12 साल बाद घरेलू मैच खेलने उतरे थे। उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ भारी संख्या में जुट गई थी। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। यहां तक की मैच का लाइव प्रसारण करने के लिए चैनलों ने हामी भर दी लेकिन, यहां भी उनके फैंस को निराश होना पड़ा। अब भारतीय टीम के लिए चिंता बढ़ गई है। क्योंकि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी रणजी मैच में फ्लॉप हो गए हैं।
Leave a comment