Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली, कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये मुकाम हासिल

Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली, कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये मुकाम हासिल

Virat Kohli Closer to Sachin Tendulkar: रनमशीन विराट कोहली के निशाने पर कोई न कोई रिकॉर्ड निशाने पर जरुर होता है। जब भी वो बल्लेबाजी करने आते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड जरुर बनाते हैं। अभी भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच को भारतीय टीम ने 280 रनों से अपने नाम किया था। हालांकि उस मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था।
 
वहीं, अब दूसरे मैच में 35 रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। बता दें कि पहले मैच में भी बल्ला न चलने के बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था।  दरअसल, दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से 17 रन की पारी निकली जिसकी बदौलत उन्होंने घरेलू मैदान पर 12000 रन पूरे कर लिए। सचिन तेंदुलकर के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बने।
 
रिकॉर्ड के करीब कोहली                   
 
बता दें कि दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड तोड़ने पर भी लगी होगी। इस रिकॉर्ड से वह मात्र 35 रन दूर है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह  600 से कम पारियों में 27,000 बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई क्रिकेटर 600 से कम पारियों में 27 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है। फिलहाल, सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 623 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, कोहली के नाम 593 पारियों में 26965 रन दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक दुनियाभर के केवल तीन ही बल्लेबाज 27 हजार रन बना पाए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग शामिल हैं।           
 
कानपुर में दूसरा टेस्ट  
 
बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। ये मैच 27 अक्टूबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने पारी और 280 रनों से अपने नाम किया था। उस मैच में आश्विन ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे। उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया था।  

Leave a comment