सदियों बीत जाने के बाद भी इस गांव में नहीं है एक भी सड़क, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सदियों बीत जाने के बाद भी इस गांव में नहीं है एक भी सड़क, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसे जगहें हैं जो अपने नायाब चीजों के लिए जानी जाती हैं। कोई अपने खाने के लिए मशहूर हैं तो वहीं कोई स्मारकों के लिए मशहूर हैं। आप ही सोचिए की अगर आप कहीं घुमने के लिए जाते हैं तो आमतौर पर सड़क से होकर जाते हैं,लेकिन क्या हो अगर जाने के लिए सड़क ही ना हो तो,ये सुनकर एक बार को आप सोच में पड़ गए होगे, कि भला ऐसी कौन सी जगह हैं जहां पर लोगों के लिए सड़के ही नहीं हैं। चलिए आपके दिमाग में घुमते हुए इस सवाल का जवाब देते हैं।

आपको बता दें कि इस अनोखे जगह का नाम गिएथूर्न हैं। ये नीदरलैंड में बसा हुआ एक छोटा सा गांव हैं जहां पर लोग बाईक या कार ना खरीद कर केवल नावों को ही खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप नीदरलैंड के इस मशहूर गांव में जाते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी जन्नत की सैर पर निकले हैं। इस गांव की खूबसूरती देख आप मंत्र मुक्ति हो जाएंगे। इस गांव की खूबसूरती और यहां एक भी सड़कों का ना होना लोगों को अपने ओर आकर्षित करती हैं। ये ही एक कारण हैं जो इस गांव को बाकी गांवों से अलग बनाती हैं। गांव में एक भी सड़क ना होने से इसे नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता हैं।

इस गांव में एक भी सड़क ना होने से,लोग बाईक या कार भी नहीं खरीदते हैं जिस कारण इस गांव में थोड़ा भी प्रदूषण नहीं हैं।इस नायाब गांव में कुल 1 सौ अस्सी पुल मौजूद हैं। बात कर इस गांव के जनसंख्या तकरीबन तीन हजार के आस-पास हैं।वैसे तो इस गांव में कई मोटर बोटों का इस्तेमाल किया जाता हैं,लेकिन लगभग यहां के हर घर में आपको एक नाव मिल जाएगा।सर्दियों के समय यहां पर बर्फ जम जाती हैं,जिस कारण लोग स्केटिंग का लुफ्त उठाते हैं।

Leave a comment