Vikrat Massey Upcoming Film: "12th फेल" की कामयाबी ने अभिनेता विक्रांत मैसी को अलग एक मुकाम तक पहुंचाया है। इस फिल्म के बाद विक्रांत मैसी का नाम हर किसी के जुबान पर आने लगा। क्योंकि फिल्म में उन्होंने एक आईएएस ऑफिसर के किरदार को निभाया था। फिल्म ने खूब कमाई भी की थी। अब एक बार फिर विक्रांत मैसी सिल्वर पर्दे पर छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। अब बताया जा रहा है कि आध्यातमिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी उनके किरदार को निभाएंगे।
फिल्म के लिए विक्रांत मेंसी पहले च्वाइस
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने बताया है कि श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर बन रही फिल्म में विक्रांत मैसी पहले च्वाइस है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विक्रांत मैसी आज के समय में ऑलराउंडर एक्टर हैं। विक्रांत मैसी इस किरदार के लिए सबसे फिट हैं। वहीं, विक्रांत मैसी ने फिल्म ऑफर होने पर प्रोडक्शन हाउस को धन्यवाद कहा है। फिल्म के लिए बातचीत अंतिम दैर में है। बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड विनर एक्टर्स को शामिल किया जाएगा।
क्या होगी रविशंकर की कहनी?
बता दें कि फिल्म की कहनी श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म इंग्लिश और स्पैनिश में बनाई जाएगी और विश्ववभर के सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इस फिल्म को कई भाषाओं में डब किया जाएगा। कहानी का फोकस इस पर आधारित होगा की कैसे श्री श्री रविशंकर ने विश्व के सबसे बड़े आंतरिक विवाद को सुलझाया था। बाकी के स्टार कास्ट के बारे में नहीं बताया गया है। वहीं फिल्म का प्रोडक्शन सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इसकी कहनी दिग्गज डायरेक्टर मोन्टो बस्सी लिखेंगे। उन्होंने इस फिल्म की ज्यादा जानकारी के लिए श्री श्री रविशंकर से मुलाकात भी की है।
Leave a comment