भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्या कुछ कहा, जानें

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्या कुछ कहा, जानें

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के साथ चेन्नई में 5 तारीख को जो टेस्ट मैच होने वाला है, हम उसपर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि टीम में मेरा काम बैकशीट लेना है और विराट कोहली की मदद करना. उन्होंने कहा कि उपकप्तान होने के नाते आपको पता होना चाहिए कि खेल में क्या हो सकता है और जब कप्तान आप से पूछे तो आपको जवाब के साथ तैयार रहना चाहिए.

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत कल शुरू होगी है. इसके साथ इंग्लैड की टीम भारत दौरे में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ 5 मैच टी-20 मैच भी खेलगी. वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

भारत में पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में इसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा,, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

Leave a comment