VHP ने राम मंदिर निर्माण की तैयारियां की शुरु

VHP ने राम मंदिर निर्माण की तैयारियां की शुरु

सुप्रीम कोर्ट में मंदिर- मस्जिद भूमि विवाद की प्रतिदिन सुनवाई शुरू होने के बाद विश्व हिंदू परिषद फैसला राम मंदिर के पक्ष में आने को लेकर आश्वस्त हो गई है।

इसको लेकर वीएचपी ने राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यशाला में मंदिर मॉडल के अनुरूप तराशे गए पत्थरों की साफ-सफाई कर चमकाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 90 के दौर में कार्यशाला में कार्यरत रहे कारीगरों को शीघ्र अयोध्या पहुंचने का बुलावा भेजा गया है।

साथ ही राजस्थान के भरतपुर में डंप पत्थरों को भी शीघ्र अयोध्या की कार्यशाला में लाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में हर दिन मामले को लेकर सुनवाई भी की जा रही है जिसका निर्मोहा अखाड़ा विरोध भी कर चुका है।इस विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने में सफलता नहीं मिलने के बाद न्यायालय छह अगस्त से इसकी रोजाना सुनवाई कर रहा है। हालांकि  मुस्लिम पक्षकार एम.सिद्दीक और आल इंडिया सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सप्ताह के सभी पांच कार्य दिवसों पर इसकी सुनवाई किये जाने पर आपत्ति की थी लेकिन संविधान पीठ ने इसे अस्वीकार कर दिया था। संविधान पीठ ने सिद्दीक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को यह भरोसा जरूर दिलाया कि उन्हें बहस की तैयारी के लिये सप्ताह के बीच में विश्राम देने पर विचार किया जायेगा।

 

Leave a comment