राजू श्रीवास्तव के निधन पर इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजू श्रीवास्तव के निधन पर इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने आज दिल्ली कते अम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। इसकी जानकारी खुद राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने दी है। हालांकि परिजनों द्वारा ये कहा जा रहा था कि राजू धीरे-धीरे ठीक हो रहे है। लेकिन आज सुबह परिजनों से पता चला है कि अब राजू इस दुनिया में नहीं रहे है। उन्होंने दिल्ली के अम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त के दिन जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद आनन-फानन में कॉमेडियन को एम्स के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं 41 दिनों राजू जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे कि आज सुबह वो हार गए और सुबह आखिरी सांस ली। इस बीच दिग्गज नेताओं समेत राजू को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री ने मशहूर कॉमेडियन की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ देते हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्सक्त किया है। सीएम ने  लिखा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

वहीं देश के रक्षामंत्री ने भी राजू श्रीवास्तव  के निधन पर शोक प्रकट किया है। राजनाथ सिंह ने लिखा कि मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

गृह मंत्री अमित शाह

साथ ही देश के गृह मंत्री ने भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने लिखा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति

सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मनोहर लाल ने लिखा, सबको हंसाने वाला आज सबकी आंखें नम कर गया! फिल्म जगत का जाना माना चेहरा, मशहूर हास्य कलाकार एवं भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!!

सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा। अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।

Leave a comment