62 साल की उम्र में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया शोक

62 साल की उम्र में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली:शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। निवेशकार राकेश ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 62 साल की उम्र में आज सुबह आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।

बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती रहकर गए थे। दो से तीन हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 6.45 बजे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं राकेश के निधन से शेयर मार्केच में शोक की लहर दौड़ पड़ा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, राकेश झुनझुनवाला अजेय थे। वह अपने पीछे फिनान्शियल वर्ल्ड में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।

आपको बता दें कि राकेश झुनझनवाला करीब एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपनी एयरलाइंस अकासा की शुरुआत की थी। उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी।

Leave a comment