वीरू ने विंडीज के खिलाफ ठोकी थी डबल सेंचुरी

वीरू ने विंडीज के खिलाफ ठोकी थी डबल सेंचुरी

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 मैच की तैयारी कर रही है। तिरुवनन्तपुरम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।

वहीं वेस्टइंडीज ने हैदराबाद टी20 में कड़ी टक्कर दी थी जिसमें उसे 207 रन बनाने के बावजूद 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब से 8 साल पहले 8 दिसंबर को ही वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।

सहवाग की यह दोहरा शतक तब और मौजूं हो जाता है जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के ही खिलाफ टी20 मैच खेलने वाली है। सहवाग ने इस मैच में 149 गेंदों पर 2019 रन बनाए थे।

टीम इंडिया ने उस दिन 418 का स्कोर खड़ा किया था जो भी आज भी टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड है। यह टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र वनडे स्कोर है जो कि 400 से ज्यादा है। मजेदार बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान थे और टॉस जीतकर उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। वीरू ने इस पारी में 25 चौके और 7 चौके लगाए और पारी के 44वें ओवर में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर दिया था।

Leave a comment