Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे,जहां PMने पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया, बता दें ये स्टेडियम महादेव की थीम पर बनने जा रहा है। स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और गौतम गंभीर जैसे कई पूर्व बड़े क्रिकेटर शामिल हुए। क्रिकेटर के अलावा BCCIके अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
क्या बोले PMमोदी
स्टेडियम का शिलान्यास के दौरान PMमोदी ने कहा, आज क्रिकेट के जरिए पूरी दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। साथ ही आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ सकती है, और जब मैचों की संख्या बढ़ेगी, तो नए-नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।
जानें स्टेडियम की खासियत
वाराणसीके गंजारी में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जायेगा, स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइटे भी लगाई जाएंगी। इस स्टेडियम की मुख्य बिल्डिंग को डमरू की थीम पर बनाया जायेगा। साथ ही स्टेडिमय का एंट्रेंस बेलपत्र की आकृति पर बनेगा, UPसरकार ने वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इस स्टेडियम के निर्माण पर बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की जगह होगी।
Leave a comment