Uk News: उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध स्थल केदारनाथ का भक्तों में काफी क्रेज देखने को मिलत है। लेकिन इन सबके बीच केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोग अपनी कुछ मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है। इस आमरण अनशन के पहले चरण में संदीप सेमवाल और रमेश चंद्र तिवारी ने आमरण अनशन शुरू किया है जबकि अन्य तीर्थ पुरोहित भी वहां मौजूद हैं।
आमरण अनशन पर बैठे पुरोहित
दरअसल अपनी चार मांगों को लेकर पुरोहित आमरण अनशन पर बैठै है। वहीं उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। तब तक हम अनशन खत्म नहीं करेंगे। केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं इसके अलावा अभी केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। हालांकि इस दौरान पैदल यात्रियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े खच्चरों को लेकर शिकायत हो रही हैं।
पुरोहितों की ये मांग
Leave a comment