Uttarakhand: केजरीवाल का मिशन उत्तराखंड, एक बार फिर भरेंगे हुंकार

Uttarakhand: केजरीवाल का मिशन उत्तराखंड, एक बार फिर भरेंगे हुंकार

देहारादून:  दिल्ली के मुख्यमंत्री आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल 19सितंबर को हल्द्वानी आएंगे. यहां वे कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह केजरीवाल का महत्वपूर्ण दौरा है.इससे पहले अगस्त महीने में भी अरविंद केजरीवाल देहरादून आये थे.आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

केजरीवाल ने अपने पिछले दौरे में कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था.बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए आप जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है.केजरीवाल पहले ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी और उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी होगी.

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम  और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड का दौरा किया था.  उस दौरे में उन्होंने पार्टी का सीएम कैंडिटेड घोषित किया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आपके बीच मे दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं. ये उत्तराखंड के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. मैं गर्व के साथ एलान करना चाहता हूं कि आने वाले  चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उमीदवार कर्नल अजय कोटियाल होंगे.

Leave a comment