Dehradun Road Accident: तेज रफ्तार मर्सिडिज कार ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत; 2 घायल

Dehradun Road Accident: तेज रफ्तार मर्सिडिज कार ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत; 2 घायल

Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार मर्सिडिज कार ने पैदल जा रहे चार मजदूरों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। 

जानकारी के अनुसार, देहरादून में राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार मर्सिडिज कार मसूरी से देहरादून की तरफ से आ रही थी। तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे चार मजदूरों कुचल दिया। साथ ही एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।    

कार की तलाश जारी

हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कार की तलाश जारी है। इस दर्दनाक दुर्घटना ने फिर से देहरादून में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a comment