New Year 2025 Celebration: लए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रही है। इसके लिए होटलों की बुकिंग भी जौरों-शोरों से होती है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार भी लए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की पहली पसंद मसूरी ही है। इसके लिए 60से 70प्रतिशत तक होटलों की बुकिंग भी हो चुकी है।
होटलों में हुई 60-70 % तक बुकिंग
वहीं, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि 30-31दिसंबर के लिए होटलों में अभी तक 60से 70प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में अगर शनिवार को अच्छी बर्फबारी हो जाती है तो बुकिंग में उछाल भी आ सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार बुकिंग कम होने का एक कारण यह भी है कि नया साल वीकएंड पर नहीं पड़ रहा है।
दूसरी तरफ मसूरी के होटल विष्णु पैलेस के निदेशक आशीष गायेल ने बताया कि पिछले साल लए साल के जश्न के समय काफी कमरे खाली रह गए थे। लेकिन इस बार नए साल पर बर्फबारी होने की संभावनाएं बन रही है। जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना हैं।
बर्फबारी की संभावना
बता दें, नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है। क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26दिसंबर 2024की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की भविष्यवाणी की है। यह पश्चिमी विक्षोभ 27दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके पड़ोसी क्षेत्रों पर असर डालेगा। IMD की एक मौसम रिपोर्ट के अनुसार, यह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से इन इलाकों में हवाओं के साथ नमी उठाकर लाएगी। जिससे 28दिसंबर तक भारी वर्षा होगी।
वन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी
इसी बीच, वन व वन्यजीवों की सुरक्षा के चलते लैंसडौन वन प्रभाग व कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग (केटीआर) में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान वन सीमा से सटे क्षेत्रों में नए साल के जश्न मनाने वालों पर वन विभाग की कड़ी निगाह रहेगी। नए साल के जश्त के दौरान वन क्षेत्र में कोई घटना न हो, इसके लिए वन महकमा वन क्षेत्र में कड़ी नजर रखे हुए है। बिना इजाजत के वन क्षेत्र में प्रवेश करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a comment