UTTARAKHAND CONGRESS: उत्तराखंड कांग्रेस में बदलाव, बदले गए कई महत्वपूर्ण पद, पढ़िए पूरी ख़बर

UTTARAKHAND CONGRESS: उत्तराखंड कांग्रेस में बदलाव, बदले गए कई महत्वपूर्ण पद, पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तराखंड कांग्रेस में कई महत्यपूर्ण बदलाव

गणेश गोदियाल को सौंपी गई प्रदेश की कमान

हरीश रावत बने चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख

नई दिल्ली:देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने कील कांटे दुरुस्त अभी से तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस में उठापटक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी गुरूवार को कई बदलाव किए गए. बता दे कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदों में बदलाव किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बनाया है और चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख पूर्व सीएम हरीश रावत को नियुक्त किया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रीतम सिंह को विधायक दल का नेता भी नियुक्त किया है. जो इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. कांग्रेस ने गोदियाल को अध्यक्ष बनाने के साथ ही जीतराम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड और रंजीत रावत को उत्तराखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.  आर्येंद्र शर्मा को उत्तराखंड कांग्रेस का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव प्रचार समिति का उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को इसका संयोजक बनाया गया है.

बता दे कि कांग्रेस इस समय कई राज्यों में बगावत और बदलाव के दौर से गुजर रही है. जिन राज्यों में बदलाव के दौर से गुजर रही है. उन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले है. पंजाब कांग्रेस में भी आलाकमान ने फिर से प्रदेश की कमान नवजोत सिद्धू को सौंपी है. अब उत्तराखंड में भी बदलाव कर आगामी चुनाव को देखते हुए कई फैसले लिए गए है. जिससे पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके और फिर से सत्ता में काबिज हो सके.

 

Leave a comment