चारधाम की यात्रा हुई बहाल, बदरीनाथ धाम के लिए सड़क मार्ग हुआ सुचारू

चारधाम की यात्रा हुई बहाल, बदरीनाथ धाम के लिए सड़क मार्ग हुआ सुचारू

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश की कहर मचा रखा है. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्कूल और चार धाम की यात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन यात्रा को फिर बहाल कर दी है। राज्य सरकार ने चार धाम की यात्रा बहाल कर दी है। ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल और हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी है

वहीं यात्री सार्वजनिक वाहनों के अलावा निजी वाहन भी चारधाम को रवाना हो रहे हैं।कुछ देर पहले श्री बदरीनाथ धाम के लिए सड़क मार्ग सुचारू हुआ। तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा गया है। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में यात्रा जारी है। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू रूप से लागू कर दी गई है।चारों धामों में आज मौसम साफ नजर आ रहा है। लेकिन बदरीनाथ में बादल छाये हुए है।

आपको बताक दें कि उत्तराखंड में बारिश में जबरदस्त कहर मचाया है। इस बारिश में कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। राज्य में अबतक 48 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसके साथ ही कई लोग लापता है। वहीं नैनीताल में 29, अल्मोड़ा में 6, चंपावत में 4, पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों में मृतकों की संख्या हालांकि 35 बताई गई है।

Leave a comment